Quantcast
Channel: good governance news from other states, india, अच्छे दिन -Navbharattimes
Viewing all articles
Browse latest Browse all 85

पास करें प्लास्टिक को बैन करने का प्रस्ताव: CM

$
0
0

बेंगलुरु

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैय्या ने बुधवार को बृहद बेंगलुरु महानगर पालिका से पूरे शहर में प्लास्टिक पर बैन लगाने का प्रस्ताव पारित करने के लिए कहा है। साथ ही, अपने वार्ड में जीरो गार्बेज पॉलिसी लागू करने वाले पार्षदों के लिए सीएम ने विशेष प्रोत्साहन अथवा इनाम की भी घोषणा की।

नवनिर्वाचित पार्षदों के लिए आयोजित की गई स्वास्थ्य कार्यशाला में बोलते हुए सिद्धारमैय्या ने कहा कि प्लास्टिक अब शहर के लिए खतरा बन चुका है। उन्होंने कहा, 'हमें इस समस्या से जल्द निपटना होगा। नवनिर्वाचित पार्षदों को प्लास्टिक पर प्रतिबंध का संकल्प लेना होगा और इस खतरे को नियंत्रित करना होगा। इस प्रस्ताव को राज्य सरकार को भेजिए और हम उस पर ऐक्शन लेंगे।'

सिद्धारमैय्या के भाषण के दौरान विपक्षी नेताओं ने मांग रखी कि सीएम को प्लास्टिक की प्लेट्स और गिलास भी बैन करने चाहिए, क्योंकि ये भी समस्या का एक बड़ा कारण हैं। इसके जवाब में सीएम ने कहा, 'आपके द्वारा प्रस्ताव भेजने के बाद हम इन सभी चीजों पर ऐक्शन लेंगे।' सिद्धारमैय्या ने पूर्ववर्ती बीजेपी शासित बीबीएमपी पर व्यंग्य करते हुए कहा कि इस बार पालिका का बजट यथार्थवादी होना चाहिए, पिछली बार की तरह दिखाने वाला नहीं होना चाहिए।

इस खबर को इंग्लिश में पढ़ने के लिए क्लिक करें: Plastic free Bengaluru, CM asks BBMP to pass a resolution

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 85

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>