बेंगलुरू
कर्नाटक सरकार ने यह वादा किया है कि अगर नगरनिगम ने इसकी डेडलाइन के अंदर काम किया तो बेंगलुरू शहर की सड़कें अगले राज्योत्सव यानी एक नवंबर तक गड्ढों से मुक्त हो जाएंगी।
बेंगलुरू के प्रभारी मंत्री आर.रामलिंगा रेड्डी ने सोमवार को बताया कि वह बेंगलुरू की सड़कों के गड्ढे पर कोई सर्वे या ऑडिट नहीं करना चाहते, लेकिन एक नवंबर डेडलाइन तय है।
उन्होंने कहा, 'हमें घोषणा करने या फिर ऑडिट करने की क्यों जरूरत है? मैं सिर्फ सभी गड्ढों को भरना चाहता हूं।' मंत्री ने कहा बीबीएमपी (बृहत बेंगलुरू महानगर पालिके) चुनाव ने शहर के काम को अवरूद्ध किया, जिससे गड्ढे नहीं भर पाए।
मेयर बीएम मंजूनाथ रेड्डी ने सभी जोन की सड़कों के गड्ढों की भराई का निरीक्षण करने के लिए नौ दिन का शेड्यूल तैयार किया है। 24 सितंबर से आउटर रिंग रोड में निरीक्षण का काम शुरू हो जाएगा।
रेड्डी ने कहा, 'ओआरआर से लगे सर्विस रोड की हालत खस्ता है और हमने बीडीए को लिखा है कि रखरखाव की जिम्मेदारी अब बीबीएमपी को दिया जाए। हमारी पहली प्राथमिकता मुख्य सड़कों की मरम्मत करना है, जिससे अधिकांश वाहन गुजरते हैं। हमने बीबीएमपी आयुक्त को जल्द से जल्द इसका टेंडर निकालने को कहा है।'
अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Bengaluru to be pothole-free by Rajyotsava, says minister
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।