आखिरकार आधिकारिक रूप से यह घोषणा हो ही गई। बेंगलुरु में लोग अब वीकेंड पर रात के एक बजे तक पार्टी कर सकेंगे। आबकारी विभाग ने सरकार के सामने इस संदर्भ में एक प्रस्ताव रखा था, जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया है।
सरकार ने निर्देश दिए हैं कि अब वीकेंड्स पर बार और रेस्ट्रॉन्ट रात के एक बजे तक खुले रहेंगे। इससे लोगों को पार्टी करने के लिए ज्यादा वक्त मिल सकेगा। सरकार ने ये निर्देश 30 जून, 2016 तक के लिए जारी किए हैं।
वित्त मंत्रालय के अंडर सेक्रटरी की ओर से आबकारी कमिश्नर को भेजे गए एक पत्र में लिखा गया कि सरकार ने आबकारी नियमों में संशोधन के उनके आग्रह को स्वीकार कर लिया है। इस संबंध में पुलिस को भी निर्देश दे दिए गए हैं। हालांकि, विभाग की ओर ग्रीन सिग्नल आना अभी बाकी है।
इससे पहले इस संबंध में पिछला आदेश 30 जून को समाप्त हो गया था। इसके बाद नैशनल रेस्ट्रॉन्ट असोसिएशन के बेंगलुरु के प्रतिनिधिन मंडल ने आबकारी कमिश्नर एसआर उमाशंकर से मिलकर अपने आग्रह उनके सामने पेश किए थे।
इस खबर को इंग्लिश में पढ़ने के लिए क्लिक करें: Bengalureans can party on weekends till 1 am
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।